सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश में सस्ती और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। वे नवा रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘क्रिटिकॉन रायपुर-2025’ में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिटिकॉन रायपुर-2025 चिकित्सा विज्ञान, खासकर क्रिटिकल केयर के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता का मंच है। यह देश-विदेश के विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं को एक साथ लाकर नई दिशाओं की खोज का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अस्पतालों, क्रिटिकल केयर इकाइयों और चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है।
विष्णु देव साय ने बताया कि नवा रायपुर अटल नगर में मेडिसिटी और फार्मा हब का निर्माण जारी है। इसके अलावा अन्य शहरों में भी नए अस्पताल स्थापित किए जा रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे। उन्होंने रामकृष्ण केयर ग्रुप को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अब चिकित्सा उत्कृष्टता का केंद्र बनकर उभर रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि क्रिटिकल केयर जैसे अहम विषय पर रायपुर में राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि एआई और रोबोटिक्स जैसी आधुनिक तकनीकें इलाज की नई संभावनाएँ खोल रही हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि हर जिले और बड़े अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना आज की जरूरत है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज आम जनता के लिए बड़ी राहत है।
कार्यक्रम के दौरान देश-विदेश से आए चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. संदीप दवे, केयर ग्रुप के सीईओ वरुण खन्ना और 1300 से अधिक डॉक्टर उपस्थित थे।




