फन्ने खां के गाने में इंडियन मडॉना दिखेंगी एश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय इस सप्ताह अपने करियर के सबसे बड़े सॉन्ग की शूटिंग करने जा रही हैं। डेब्यू डायरेक्टर अतुल मांजरेकर की म्यूजिक़ल ड्रामा फिल्म फन्ने खां के इस सॉन्ग को आवाज दी सुनिधि चौहान ने। इस गाने में ऐश्वर्या राय को इंडियन मडॉना की तरह पेश किया जाएगा। गाने को कोरियॉग्राफ करेंगे अवॉर्ड विनिंग डांसर और क्रिएटिव डायरेक्टर फ्रैंक गैटसन जूनियर, जो बियॉन्से और रिहाना जैसे सितारों के साथ भी काम कर चुके हैं।
सॉन्ग की शूटिंग
अतुल ने मिरर से हुई बातचीत में कहा, ऐश्वर्या यंगस्टर्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं। उनका किरदार एक शानदार डांसर और सिंगर का है, जो ग्लोबल मंच पर परफॉर्म करती दिखेंगी। उनके किरदार पर काम करने के दौरान हमने कई कोरियॉग्राफर का पता लगाया, जो कि इंटरनैशनल लाइव शोज़ किया करते हैं। फ्रैंक दुनिया में बेस्ट हैं और इसलिए हमने उन्से सम्पर्क करने का फैसला लिया। उन्होंने यह भी बताया कि यह सॉन्ग ऐश के सिटी टूर की कहानी कहेगा, जिसमें 3 से 4 ऐक्ट होंगे और इस 8 से 10 दिनों में शूट किया जाएगा।
माइकल जैक्सन की स्मूथ क्रिमिनल से बड़ा ब्रेक पाने वाले फ्रैंक ने बियॉन्से के 17 विडियो को कोरियॉग्राफ कर चुके हैं और उनके 3 वर्ल्ड टूर के डायरेक्टर और कोरियॉग्राफर रह चुके हैं। उन्होंने जेनिफर लोपेज, टोनी ब्रैक्सटन के साथ भी काम किया है। अतुल ने कहा, फ्रैंक ऐश्वर्या को जानते हैं और वह भी उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित थे और इसके लिए फौरन तैयार हो गए। राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा प्रड्यूस की जा रही इस फिल्म फन्ने खां में अनिल कपूर, भूषण कुमार, राजकुमार राव, दिव्या दत्ता भी हैं। फिल्म 3 अगस्त 2018 को रिलीज़ होने जा रही है।