बॉलीवुड

बेटे के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई भारती सिंह, गोला की तारीफ में कही ये बात

Bharti Singh was spotted at the airport with her son, said this in praise of Gola

कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में भारती को मुंबई एयरपोर्ट पर उनके बेटे गोला के साथ स्पॉट किया गया। दरअसल भारती हाल ही में बेटे के साथ अमृतसर से लौटी थी, इसी दौरान वह गाड़ी का वेट कर रही थी, तब पैप्स ने उन्हें घेर लिया। भारती ने पैप्स से ढेर सारी बातें की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में भारती एक पैपराजी से बात करते हुए नजर आ रही है। भारती पैप्स से कहती है कि चले आओ नाश्ता करें, क्या खिलाओगे, जिस पर पैपराजी कहता है कि वह खा कर आया है। हमारे लिए लेकर क्यों नहीं आए, पैप्स कहता है कि चलिए फिर तो भारती कहती हैं कि कहां, तो पैप्स उनसे घर चलने कहता है, जिस पर भारती कहती है कि ड्राइवर आ रहा है मम्मी से कहो पोहा बनाकर रखे।वहीं, इसके बाद भारती पैप्स से कहती हैं कि मेरे सन की भी फोटो ले लो अमृतसर से यहां तक पूरे रास्ते छींकते हुए आया है, वहीं गोला की तारीफ में भारती ने कहा कि मेरा बेटा मीडिया वालों को देखकर जाग जाता है सोचता है एक भी फुटेज मिस क्यों करें। इस पर पैप्स कहता है कि गोला मीडिया फ्रेंडली है। भारती का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह इसे लाइक कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button