चुनावी चौपालछत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
Ajit jogi: 74 साल के अजीत जोगी क्यों बोले ? ‘मेरी उम्र 40 के बाद रुक गई’
रायपुर: कल यानि 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी(Ajit jogi)का जन्मदिन है, देश में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच अजीत जोगी अपना ये जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाएंगे, जिसके संकेत उन्होने पहले ही दे दिए थे. उन्होने 27 अप्रैल को एक ट्वीट कर कहा था.
“परसों मेरा जन्मदिन है आज कुछ कार्यकर्ताओं ने फोन पर पूछा कि क्या वे बधाई देने आ सकते हैं अभी लॉक डाउन है जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा कृपया आने का कष्ट ना करें वहीं से मुझे शुभकामनाएं दे दे”
अब अपने 74वें जन्मदिन से पहले अजीत जोगी (Ajit jogi) ने एक और ट्वीट करते हुए अपने समर्थकों से कहा है कि –
“ना जाने क्यों मुझे लगता है मेरी उम्र 40 के बाद रुक गई है उसके बाद कई सावन बीते पर मैं अपने को 40 का ही समझता हूं इस जन्मदिन पर प्रार्थना करें मेरी मानसिकता ऐसी ही बनी रहे धन्यवाद”
आपको बता दें कि ये पूर्व सीएम अजीत जोगी का 74वां जन्मदिन है और वे इस उम्र में भी राजनीतिक रूप से सक्रिय है, यहां तक कि वे विधानसभा सत्र के दौरान भी करीब-करीब हर दिन उपस्थित रहते और सदन की कार्यवाही शुरू होने के तय वक्त से पहले पहुंच जाते हैं.
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।