19 साल 7 महीने बाद छग पुलिस अफसर और जवान अपनी बांह में लगाएंगे खुद का प्रतीक चिन्ह

रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को 19 साल 7 महीने का वक्त हो चुका है, जिसके बाद राज्य शासन द्वारा गठन संकेत (प्रतीक चिन्ह) पुलिस को मिला । जिसके बाद अब पुलिस के हर पुलिस अफसर व जवान अपनी बांह पर इस प्रतीक चिन्ह को लगाएंगे। राज्य शासन के गृह विभाग से इस संबंध में आदेश प्रसारित होने के बाद इसकी शुरुआत पीटीएस (पुलिस प्रशिक्षण स्कूल) राजनांदगांव में की गई। पीटीएस एसपी इरफान-उल रहीम ने प्रशिक्षण संस्था के अफसर व कर्मचारियों के साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को धारण करने के लिए आदेशित किया।
वर्दी में बांयी भुजा पर दिखेगा यह प्रतीक
अब भविष्य में छग पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों की बांयी भुजा पर यह गठन प्रतीक देखने को मिलेगा। गठन प्रतीक में गहरे नीले रंग के ढाल में सुनहरे बॉर्डर, अशोक चिन्ह, सूर्य प्रगति चक्र एवं बाइसन हॉर्न बना हुआ है। साथ ही परित्राणाय साधुनाम सहित गठन वर्ष 2000 उल्लेखित है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को 19 साल 7 महीने का वक्त हो चुका है, जिसके बाद राज्य शासन द्वारा गठन संकेत (प्रतीक चिन्ह) पुलिस को मिला । जिसके बाद अब पुलिस के हर पुलिस अफसर व जवान अपनी बांह पर इस प्रतीक चिन्ह को लगाएंगे। राज्य शासन के गृह विभाग से इस संबंध में आदेश प्रसारित होने के बाद इसकी शुरुआत पीटीएस (पुलिस प्रशिक्षण स्कूल) राजनांदगांव में की गई। पीटीएस एसपी इरफान-उल रहीम ने प्रशिक्षण संस्था के अफसर व कर्मचारियों के साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को धारण करने के लिए आदेशित किया।
अब प्रदेश के सभी अफसरों और जवानों की बांह पर यह प्रतीक चिन्ह दिखाई देगा ।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।