अक्षय कुमार ने आग के साथ किया स्टंट, ट्विंकल खन्ना हुईं नाराज

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘द एंड’ में नजर आएंगे. ये स्टंट बेस्ड शो है. अक्षय कुमार ने इससे जुड़े खतरनाक स्टंट में खुद को आग भी लगाई. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज भी शेयर की हैं.
मंगलवार को अक्षय कुमार मुंबई के एक कंसर्ट में शामिल हुए. इस दौरान खिलाड़ी कुमार ने जबरदस्त स्टंट किया. उन्होंने खुद को आग लगाकर रैंप वाक किया. उनकी रैंप वॉक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन एक्टर के इस स्टंट से उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना नाराज हो गईं और उन्होंने ट्विटर पर अक्षय को जान से मारने की धमकी दे दी. अक्षय ने इसका जवाब भी दिया.
दरअसल, अक्षय कुमार के शरीर पर आग देखकर ट्विंकल भड़क उठीं. उन्होंने ट्वीट किया- ‘बकवास! ये सब मैंने देखा. इस तरह मैंने देखा कि आपने खुद को आग लगाने का फैसला किया. घर आओ. अगर इन सब से आप बच गए तो मैं तुम्हें जान से मारने जा रही हूं. भगवान मेरी मदद करो.’
अक्षय कुमार ने ट्विंकल के ट्वीट पर रिप्लाई किया. अक्षय ने लिखा- अब मुझे सच में डर लगने लगा है.
रैंप वॉक करते वक्त अक्षय के पूरे शरीर में आग लगी थी. उनका आग में लपटों में घिरा दिख रहा था. लेकिन उनके माथे पर शिकन नहीं थी. इस दौरान वो काफी कूल नजर आए और बेहद आसानी से उन्होंने स्टंट को किया.
बता दें कि कि अक्षय, रोहित शेट्टी के स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ के ग्रैंड फिनाले में भी नजर आने वाले हैं. यहां वो कंटस्टेंट को ‘केसरी चैलेंज’ देंगे.
अक्षय की फिल्म केसरी 15 मार्च को रिलीज हो रही है. इसके अलावा वो गुड न्यूज और हाउसफुल 4 में भी नजर आएंगे. गुडन्यूज और हाउसफुल 4 की शूटिंग चल रही है.