आलिया को मिली अस्पताल से छुट्टी, नन्ही परी को लेकर घर पहुंचे रणबीर

हाल ही में मां बनी आलिया भट्ट को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अपना जादुई गुड़िया को लेकर कपूर हाउस पहुंच चुकी हैं। रणबीर कपूर आलिया भट्ट को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करा कर घर लौटे इस दौरान उन्होंने अपनी प्रिंसेस को गोद में ले रखा था, आलिया और रणबीर के घर जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नन्ही परी के वेलकम के लिए कपूर खानदान ने खास तैयारियां कर रखी थीं।
आलिया-रणबीर और उनकी परी की एक झलक पाने के लिए अस्पताल के बाहर फैंस बड़ी संख्या में नजर आए। हालांकि इस दौरान किसी को भी आलिया रणबीर की बेटी का चेहरा नहीं दिख सका। वायरल वीडियो में आलिया और रणबीर बेटी के साथ ब्लैक रेंज रोवर में बैठे नजर आ रहे हैं, जिसमें रणबीर ने बेटी को गोद में ले रखा है तो वहीं आलिया के चेहरे में मां बनने की खुशी और सुकून साफ नजर आ रहा है। आलिया ने ब्लैक ड्रेस पहन रखी है वहीं नो मेकअप लुक में उनके चेहरे पर मेटरनिटी ग्लो भी साफ नजर आ रहा है।फैंस आलिया औऱ रणबीर की बेटी का चेहरा देखने के लिए बेकरार हैं, अब देखना होगा कपल कब बेटी का चेहरा दिखाता है।