बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
कोरोना संकट में सुनील शेट्टी बांट रहे हैं फ्री में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स

देश में कोरोना के कहर के बीच ऑक्सीजन की कमी बड़ा संकट बनी हुई है। वहीं कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं. वह निशुल्क ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स बांटने की एक पहल में शामिल हुए हैं. इसे लेकर उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की है और लोगों से जरूरतमंदों के मदद करने की भी अपील की है. सुनील शेट्टी ने अपने ट्वीट में लिखा,”हम कुछ टेस्टिंग टाइम्स से गुजर रहे हैं, लेकिन आशा की एक किरण है जिस तरह से हमारे लोगों ने एक दूसरे की मदद के लिए हाथ मिलाया है.” उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए वबताया कि वह केवीएन फाउंडेशन से जुड़े हैं और लोगों को फ्री में ऑक्सीजन मुहैया करवा रहे हैं.