देशबड़ी खबरें
पवन कल्याण की जीत से गदगद हुए अल्लू अर्जुन

साउथ के सुपरस्टार और जेएसपी प्रमुख पवन कल्याण ने फिल्मों के साथ ही साथ राजनीति में भी अपना परचम लहरा दिया है। बता दे कि पवन कल्याण ने लोकसभा चुनाव 2024 में पीथापुरम से चुनावी अखाड़े में उतरे थे। और जहाँ से उन्होंने भारी वोटों से जीत हासिल कर ली है। पवन कल्याण ने 4 जून को लोकसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश की पीथापुरम विधानसभा सीट से जीत दर्ज कराई है। पवन कल्याण ने वाईएसआरसीपी प्रतिद्वंदी वांगा गीता को 70354 वोटों से हराया है। इस अवसर पर अल्लू अर्जुन ने पवन कल्याण की जीत पर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, पवन कल्याण को इस जबरदस्त जीत पर हार्दिक बधाई। सालों तक लोगों की सेवा करने के लिए अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता हमेशा दिल को छूने वाली रही है। लोगों की सेवा करने की आपकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं ।