देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
नईदिल्ली : निर्मला बनीं देश की पहली महिला वित्त मंत्री

नईदिल्ली : नरेंद्र मोदी की नई सरकार में बीजेपी की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण को पुन: शामिल किया गया है. उन्हें वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के लिए दिया गया है. इससे पहले कार्यकाल में वे रक्षा मंत्री रहीं थी. निर्मला उन महिलाओं में से एक हैं, जिन्होंने राजनीति में बेहद कम समय में अपना अलग मुकाम हासिल किया है. बतौर रक्षा मंत्री उन्होंने कड़ी चुनौतियों का सामना किया.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने जोर-शोर से राफेल विमान डील का मुद्दा उठाया था.कई बार सदन में तो कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रक्षा मंत्री को घेरने की कोशिश की गई. लेकिन मजबूत इरादों वाली निर्मला ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों का डटकर सामना किया और हर मौके पर विपक्ष को सरकार की ओर से संतोषप्रद जवाब दिया.