छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

बलौदाबाजार-भाटापारा : कलेक्टर ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की 127 वीं जयंती पर मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया

बलौदाबाजार-भाटापारा : कलेक्टर जे.पी.पाठक ने संयुक्त जिला कार्यालय के परिसर में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की 127 वीं जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्य स्मरण किया गया। कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को देश एवं प्रदेश में सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

ये भी खबरें पढ़ें

ग्राम पंचायतों में डॉ.अंबेडकर के उपदेशों एवं विचारों का वाचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, जिला कोषालय अधिकारी श्री दिलीप सिंह, प्राध्यापक डॉ.ब्रहानंद मार्कण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बलौदाबाजार-भाटापारा : जवाहर नवोदय विद्यालय में छठवीं में प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाईट में उपलब्ध
बलौदाबाजार-भाटापारा  : प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय लवन ने जानकारी दी है कि कक्षा छठवीं चयन परीक्षा-2018 के अंतर्गत 43 परीक्षा केन्द्रों में 19504 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 21 अप्रैल 2018 को आयोजित होने वाली चयन परीक्षा का प्रवेश पत्र वेबसाईट एवं निकट के लोक सेवा केेन्द्र से डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में संपर्क किया जा सकता है।

बलौदाबाजार-भाटापारा : छात्रवृत्ति डी.बी.टी. के तहत विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधे अंतरित की जाएगी
बलौदाबाजार-भाटापारा : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जानकारी दी है कि केन्द्र प्रवर्तित योजनाएं तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एंव अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के तहत लाभान्वित विद्यार्थियों को प्रदाय की जाने वाली छात्रवृत्ति डी.बी.टी. के तहत विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधे अंतरित की जाएगी।

लाभान्वित होने वाले हितग्राही जिनके आधार कार्ड नहीं बने है, उनके आधार कार्ड बनवाने, हितग्राही के बैंक खाते से आधार सीडिंग कराने प्राचार्य शासकीय, अशासकीय, महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक, आई.टी.आई. को निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button