छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

Amit jogi का उपवास खत्म, बेरोजगारों के लिए छोड़ेंगे पूर्व विधायक पेंशन

रायपुर, छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जनता कांग्रेस अध्यक्ष दो दिन से उपवास पर थे और उन्होने तीसरे दिन उपवास खत्म कर दिया है. इसके साथ ही अमित जोगी ने घोषणा की है कि वे अपने पूर्व विधायक पेंशन नहीं लेंगे. उन्होने कहा है कि ये उनका निजी फैसला है और वे अपने अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए ऐसा कर रहे हैं.

अमित जोगी ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि –

“अपने उपवास के दूसरे दिन मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ को सुनते छत्तीसगढ़ के मेरे बेरोज़गार और कर्मचारी साथियों को नौकरी और नियमितिकरण मिलने तक पूर्व विधायक पेंशन छोड़ने का निर्णय लिया है। ये मेरा अपना व्यक्तिगत निर्णय है।”

 

विधायक दल के नेता ठाकुर धरमजीत सिंह जी के ऐलान पर कि वे इसी सत्र में विधान सभा में नौकरी और नियमितिकरण के मुद्दे पर स्थगन- काम रोको-प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे.
https://twitter.com/amitjogi/status/1298263075846361090

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button