छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर: सेन समाज ने सीएम का जताया आभार

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन नाई समाज के आर्थिक उन्नति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गठित केस कल्याण शिल्पी बोर्ड के गठन पश्चात सर्व सेन समाज सर्व सेन नाई समाज छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह का सर्व सेन नाई समाज ने आभार व्यक्त किया.

आयोग की संख्या बढ़ाने की मांग

इस अवसर पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सर्व सेन नाई समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि वर्षो से लंबित थी आपने मांग पूरा किया है जिसमें समाज में हर्ष का वातावरण व्याप्त है हम आप से मांग करते हैं कि तत्काल इस आयोग में समाज के ही व्यक्ति को अध्यक्ष और सदस्य नामित कर दें साथ ही साथ आयोग में सदस्यों की संख्या जो 2 है उसे बढ़ाकर 7 करने की मांग की गई.

ये खबर भी पढ़े – रायपुर के उत्तर विस के एक और दावेदार ‘लोकेश कावड़िया’

समर्थन देने के लिए मांगी 2 सीट

साथ ही उन्होंने समाज हित के अनेक मांग रखी ने त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और उनकी भारतीय जनता पार्टी सर्व सेन नाई समाज को 90 विधानसभा सीटों में 2 सीटें प्रदान करती है तो पूरा समाज का समर्थन उन्हें प्राप्त होगा इस अवसर पर श्री श्रीवास् समाज के हितों के लिए ढेर सारी मांग रखा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सबके साथ सबका विकास के आधार पर सभी समाजों का सर्वांगीण विकास करने की योजना के फलस्वरुप सेन नाई समाज के लिए आयोग गठित किया गया है.

केश शिल्पी बोर्ड का गठन

प्रदेश भर से पहुंचे थे समज के लोग

अति शीघ्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष और समाज प्रमुखों से चर्चा करके आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की घोषणा कर दी जाएगी इस अवसर पर छत्तीसगढ़ समाज के प्रदेश से आए हुए प्रमुख जिसमें प्रमुख रुप से श्री ध्रुव श्रीवास अधिवक्ता हरेन उमरे मोना सेन हरेंद्र कुमरे संतोष कौशिक संतोष सेन तरुण श्रीवास रोशन श्रीवास विनोद सैन निर्भय श्रीवास नरेंद्र श्रीवास थानसिंह त्रिभुवन सिंह दिनेश सेन डॉ एन डी ठाकुर सुजाता सेन सहित पूरे प्रदेश से आए 500 से ज्यादा सामाजिक प्रमुख जन उपस्थित थे.

https://www.youtube.com/watch?v=4IKQq34Qppo

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button