बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
अमिताभ बच्चन को आई पिता जी की याद, बोले- मैंने पहली बार बाबूजी को रोते हुए देखा था, जानिये पूरी बात

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की मानें तो उन्होंने तब अपने पिता को पहली बार रोते हुए देखा था, जब वे फिल्म ‘कुली’ के सेट पर हुई दुर्घटना के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे थे। दरअसल, ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के 45 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी एक फैन ने उनकी, बाबूजी हरिवंश राय बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन की फोटो साझा की।
इसके कैप्शन में लिखा गया, “पूज्य मां और बाबूजी के आशीर्वाद के साथ 45 मिलियन की शुरुआत। अमिताभ ने फैन्स की पोस्ट को रि-पोस्ट करते हुए जवाब में लिखा, “कैप्शन ट्विटर पर 45 मिलियन फॉलोअर्स की जानकारी देता है, शुक्रिया जैस्मिन। लेकिन फोटो और भी बहुत कुछ कहती है। यह वो लम्हा है, जब मैं कुली की दुर्घटना के बाद मौत से जीतकर लौटा था। यह पहला मौका था, जब मैंने अपने पिता को रोते हुए देखा था। चिंतित अभिषेक मेरी ओर देख रहा था।”