टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन पहनते हैं लाखों का सूट, क़ीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

आज केबीसी इस सीजन का आखिरी एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. अमिताभ बच्चन का टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में हर कोई कंटेस्टेंट अपने खेल के हिसाब से धनराशि जीत कर अपने घर जाते हैं. इनता ही कई कंटेस्टेंट इस रियलिटी शो में कई सवालों का सही जवाब देकर करोड़ जीत कर जा चुके हैं. आपको बता दें, अनिताभ बच्चन शो कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन से ही शो को होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन कई सालों से छोटे पर्दे पर अपने हिट शो केबीसी के चलते जुड़े हुए हैं.
केबीसी में कई कंटेस्टेंट धनराशि को जीत कर अपने घर जाते हैं, लेकिन जीती हुई धनराशि कंटेस्टेंट के बैंक में सीधे ट्रांसफर नहीं होती है. जितनी राशि कंटेस्टेंट जीतते हैं, उसका 30 प्रतिशत घटकर राशि कंटेस्टेंट को मिलती है.क्या आप जानते हैं कि शो में अमिताभ बच्चन जो भी आउटफिट को कैरी करते है उनकी कीमत क्या है? आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन एक एपिसोड में 10 लाख का सूट पहनते हैं.
आपको बता दें, कौन बनेगा करोड़पति 12 का आज ग्रैंड फिनाले है. अमिताभ बच्चन हर बार की तरह इस बार के भी सीजन में कई प्रेरणादायक कहानियां देखाई गईं. अनिताभ बच्चन के इस शो को हर साल लोग बेस्ब्री से इंतजार करते है और साथ ही शो को काफी पसंद करते है.