छत्तीसगढ़
हड़ताल खत्म करने की घोषणा,भूपेश बघेल ने मितानिनों की मांगों पर दिया आश्वासन
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मितानिनों की मांगों पर आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मितानिन संघ और मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को कमेटी बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। मुख्यमंत्री के आश्वासन पर स्वास्थ्य मितानिन और छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने भी हड़ताल खत्म करने की बात कही है।