कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर मध्य प्रदेश में सख्ती, 11 मासूमों की मौत के बाद प्रदेशभर में बैन

मासूमों की मौत ने हिला दी सरकार। छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 11 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कदम उठाते हुए प्रदेश में इस दवा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
सीएम ने कहा कि जांच में सिरप अमान्य पाया गया है और इसमें डाइएथिलीन ग्लाइकॉल जैसी जहरीली सामग्री की पुष्टि हुई है। अब पूरे प्रदेश में इस कफ सिरप की छापेमारी कर जब्ती की जा रही है।
परिवारों को राहत, दोषियों पर कड़ा एक्शन
मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता
बीमार बच्चों का इलाज सरकार के खर्च पर
राज्य सरकार ने संयुक्त जांच टीम बनाई
दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा
सिर्फ कोल्ड्रिफ नहीं, पूरी कंपनी जांच के घेरे में
तमिलनाडु ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट के बाद, स्रेसन फार्मा की अन्य सभी दवाओं पर भी रोक लगा दी गई है।
ड्रग कंट्रोल अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि पूरे प्रदेश में इस ब्रांड की दवाओं को जब्त कर सील किया जाए और लैब परीक्षण कराया जाए।



