बच्चा चोर के शक में एक और व्यक्ति की पिटाई
जिले में पिछले कुछ दिनों से फैली बच्चा चोर गिरोह घूमने की अफवाह के बीच अब भीड़ ने बच्चा चोर के शक में एक और व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार मगरलोड थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटी करेली में हर साल दशहरा के एक दिन पहले रिछीन माता के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया था जहां शामिल होने दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। 5 अक्टूबर को ग्राम चर्रा निवासी लेखराम पिता बुधराम साहू भी माता रीछीन का दर्शन करने अपने दोस्त विकास साहू के साथ करेली आये थे। अधिक भीड़ के कारण दर्शन नहीं होने की वजह से वे दोनों अपनी मोटरसाइकिल से रात्रि करीब 9 बजे घर वापसी के लिए लौट रहे थे, लेकिन अंधेरे में रास्ता भटककर वे ग्राम डाभा पहुंच गए । वहां एक महिला से कुरुद जाने का रास्ता पूछने लगे। इतने में लोगों ने बच्चा चोर है कह कर, लेखराम साहू की जमकर पिटाई कर दी। इस मामलें में पीडि़त ने मगरलोड थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।