
रायपुर : आम विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट का इस्तेमाल होगा। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट के संचालन प्रक्रिया से आम लोग रू-ब-रू हो सके इसके लिए जिला पंचायत परिसर में ईव्हीएम और वीवीपेट स्थाई प्रदर्शन केन्द्र बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने आज इस स्थाई केन्द्र का शुभारंभ किया।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से हो पालन : डॉ बसवराजु एस.
उन्हो नें बताया कि कोई भी व्यक्ति इस केन्द्र में रखी प्रदर्शन इलेक्ट्रानिक वोटिंग और वीवीपेट में मशीन में मतदान करके इनकी प्रक्रिया से रू-ब-रू हो सकता है। उन्होंने बताया कि ईव्हीएम में वोटिंग करने के बाद 7 सेकेण्ड तक वीवीपेट मशीन में अपने डाले गए मत को देखा जा सकता है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय और प्रदर्शन केन्द्र के नोडल अधिकारी संजय गुहे उपस्थित थे।