रायपुर | मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की शीर्ष समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों सहित वार्षिक कार्य योजना 2023-24 पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिन योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है, उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू भी शामिल हुये। बैठक में समूह जल प्रदाय योजनाओं के लिए आमंत्रित निविदाओं पर प्री-बिड में वेंडर्स से प्राप्त सुझाव के उपरांत संशोधन किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
वीडियों कॉन्फेंसिंग के जरिये आयोजित इस बैठक में जल जीवन मिशन के संचालक श्री आलोक कटियार, मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन सुश्री इफ्फत आरा सहित वित्त विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग और जनसम्पर्क विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुये।