विदेश

ऐपल के सीईओ को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया नया नाम

वॉशिंगटन 

वैसे तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर सार्वजनिक मौकों पर कई लोगों का नाम भूल जाते हैं। मगर, ताजा मामला दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ऐपल के सीईओ टिम कुक से जुड़ा है। व्हाइट हाउस में अमेरिकन वर्कफोर्स पॉलिसी एडवाइजरी बोर्ड की एक बैठक में ट्रंप टिम कुक का नाम ही भूल गए और उन्हें नया नाम टिम ऐपल कह कह बुलाया।

अब यह वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप इससे पहले अमेजन सीईओ जेफ बेजोस को जेफ बोजो, लॉकहीड मार्टिन की सीईओ मैरिलिन ह्यूसन को “मैरिलिन लॉकहीड” कहकर नया नाम दे चुके हैं। अब उन्होंने ऐपल को सीईओ को भी नया नाम टिम ऐपल दे दिया है।

दरअसल, शिक्षा में तकनीकी के महत्व पर चर्चा के लिए ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यह बैठक बुलाई थी। इस दौरान ट्रंप ने पहले तो ऐपल सीईओ टिम कुक की तारीफ करते हुए कहा कि टिम आप सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। आप सभी चीजों को ठीक उसी तरह से कर रहे हैं, जैसा मैं खुद चाहता था।

आपने हमारे देश में बड़ा निवेश भी किया है। इसके लिए हम आपकी प्रशंसा करते हैं टिम ऐपल। इस बैठक का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे 36 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और ट्रंप का मजाक उड़ा रहे हैं।

बताते चलें कि ट्रंप इससे पहले कई बार ऐपल की कटु आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने साल 2016 में अपने अभियान के दौरान ऐपल के उत्पादों के बहिष्कार करने का आह्वान किया था। तक टिम कुक ने एक आतंकवादी के आईफोन को अनलॉक करने के लिए अदालत के आदेश का सम्मान नहीं किया था।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने से पहले ट्रंप ने ऐपल को एक बड़ी फोन कंपनी नहीं बनने देने के बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि वह इसी वजह से अपने Apple स्टॉक को बेच रहे हैं। ट्रंप ने चीन में विनिर्माण क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के लिए ऐपल की खिंचाई की थी और कंपनी से कहा था कि वह उन नौकरियों को अमेरिका में लेकर आए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button