रायपुर : उम्र सीमा में सख्ती से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सक्रिय पदों से बाहर हो जाएंगे । राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष इस बार संगठन में नियुक्तियों के लिए जो मापदंड बनाए गए हैं, उसे लेकर काफी सख्त हैं। दरअसल भाजपा युवा मोर्चा के 100 से ज्यादा युवा नेता 35 वर्ष की एज लिमिट में फंस गए हैं।
केंद्रीय नेतृत्व ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के लिए 35 साल की उम्र सीमा का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए थे, लेकिन जिले और प्रदेश की टीम में जो युवा मौका पाना चाहते हैं, उनके लिए अब तक स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आई है ।