छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

महेंन्द्रा स्पंज आयरन एवं पांवर लिमिटेड के सहयोग से निःशुल्क मोतियाबिंद की जांच शिविर आयोजित

तिल्दा-नेवरा। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज रायपुर एवं एम.जी.एम रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में तिल्दा-नेवरा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत परसदा/ सरोरा में संचालित महेन्द्रा स्पंज आयरन एवं पांवर लिमिटेड के सहयोग से बीते दिन शुक्रवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
उक्त जांच शिविर में राज्य सभा सांसद मति छाया वर्मा, राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी , स्थानीय विधायक प्रमोद शर्मा , अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर मति डोगेश्वरी वर्मा, जिला पंचाय उपाध्यक्ष रायपुर टंकराम वर्मा इनके अलावा सरपंच ग्राम पंचायत सरोरा बिहारी लाल वर्मा , सरपंच ग्राम पंचायत परसदा मति सरोजिनी वर्मा, सभपति जिला पंचायत रायपुर राजू शर्मा , सचिव मति आशा यादव ,,अध्यक्ष नवयुवक मंडल ओम प्रकाश ठाकुर ,अध्यक्ष तिल्दा विकासखंड कांग्रेस कामेटी देवादास टंडन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल समाज ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, चेयरमैन छत्तीसगढ़ प्रदेश अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल समाज संतोष अग्रवाल , एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर के नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर आर्शी सभा,व समन्वयक कुलदीप के साथ जल अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों में प्रेम अग्रवाल, बिसन अग्रवाल, संजय अग्रवाल ,ओम गोयल, शिव अग्रवाल विशेष तौर पर उपस्थित थे ।
शिविर का शुभारंभ राज्य सभा सांसद मति छाया वर्मा , ईश्वर प्रसाद अग्रवाल , शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित मंचस्थ अतिथियों के द्वारा भगवान अग्रसेन महाराज के तैलीय चित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना करते हुए किया गया । शिविर स्थल पर राज्य सभा सांसद मति छाया वर्मा ने महेन्द्रा स्पंज आयरन एवं पांवर लिमिटेड की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महान कार्य में अपना योगदान देकर अनेक जरूरत मंदो को आंखों की रोशनी प्रदान किया है जो कि तारीफें काबिल है ,इस अवसर पर ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए तो प्रत्येक मनुष्य कार्य करता है ,लेकिन वही पर दूसरों के लिए त्याग एवं कुछ करने का आनंद ही कुछ और ही संतूष्टी दायक होता है । उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे द्वारा संचालित महेन्द्रा स्पंज आयरन एवं पांवर लिमिटेड को ग्रामीणों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है ,उद्बोधन के दौर में शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि नेत्रदान ही महादान है , त्रिवेदी ने अपने वक्तव्य में महाराज अग्रसेन के समाजवाद को लेकर उनके सिद्धांत का विवेचना करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा न केवल भारत वर्ष अपितु पूरे विश्व में जनकल्याण का कार्य किया जा रहा है , मंचस्थ बाकि के अतिथियों ने भी उद्भबोधन में अपना वक्तव्य रखा ।शिविर में डाक्टर आर्शी सबा, व डॉ अंजुलता साहू ने 250 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाईयां एवं चश्मा प्रदान किया गया , वहीं 38 मोतियाबिंद के मरीजों को आंपरेशन हेतु एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर भेजा गया ।शिविर में मुख्य रूप से महेन्द्रा स्पंज आयरन एवं पांवर लिमिटेड के प्रबंध संचालक मनोज अग्रवाल ,महेन्द्र अग्रवाल ,दीपेश अग्रवाल , सहित संयंत्र के संचालक , वरिष्ठ अधिकारी गण, कर्मचारी व श्रमिक वर्ग मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button