शादी के बाद पहली बार, साथ में नजर आए रणबीर – आलिया

अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने लंबे अफेयर के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं। और शादी के बाद अब रणबीर- आलिया सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बॉलीवुड के मशहूर स्टार couple में से एक यह couple बीते कई समय से अपने रिलेशन और शादी को लेकर चर्चा में था। फैंस दोनों की ही शादी को लेकर काफी उत्सुक थे। ऐसे में रणबीर और आलिया की शादी के बाद अब फैंस भी काफी खुश है। हालांकि यह जोड़ी शादी के तुरंत बाद ही अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए। दोनों को शादी के तुरंत बाद ही काम पर लौटते देखा गया था। बीते महीने हुई अपनी शादी के बाद यह पहली बार था, जब रणबीर और आलिया एक साथ कही नजर आए हों। हाल ही में दोनों कलाकारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में रणबीर और आलिया शादी के बाद पहली बार साथ नजर आए हैं। वीडियो में कैद हुआ ये couple इस दौरान ब्लैक कैजुअल में twining करते नजर आए। एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के बाद स्पॉट हुए रणबीर और आलिया ने इस दौरान पैपराजी का अभिवादन भी किया। सामने आए वीडियो में रणबीर ब्लैक टी-शर्ट और प्रिंटेड ब्लैक पजामा में नजर आए। साथ ही उन्होंने ब्लैक कैप और व्हाइट शूज भी पहने थे। वहीं, एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी अपने पति के साथ paring करते हुए काली शर्ट और पैंट में दिखाई दीं। इस वीडियो पर दोनों के फैंस भी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया जल्द ही अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में पहली बार साथ में नजर आएंगे। जबकि आलिया के पास रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ, हॉलीवुड की उनकी पहली फिल्म, जी ले जरा और darling जैसी फिल्में हैं । वहीं ब्रह्मास्त्र के अलावा रणबीर के पास शमशेरा, एनिमल और लव रंजन की एक अनटाइटल्ड फिल्म पाइपलाइन में है। तो आप शादी के बाद पहली बार, साथ में देखे गए couple को देखकर क्या कहेंगे । अपनी राय भी कमेंट जरूर करें ।