छत्तीसगढ़
छिंदगांव तालाब जीर्णोंद्धार के लिए 1.88 करोड़ रूपए की स्वीकृति
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा विकासखंड अंतर्गत छिंदगांव तालाब के जीर्णोंद्धार के लिए 01 करोड़ 88 लाख 87 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को दी गई है। इस कार्य को पूरा कराए जाने से इसकी सिंचाई क्षमता में 59 हेक्टेयर की कमी की पूर्ति सहित कुल 89 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जा सकेगी।