ज्योतिष

22 अप्रैल आज का राशिफल : जानिए आज क्या कहता है आपका राशिफल

आज आपके जीवन पर क्या असर डाल सकते हैं आपके गृह नक्षत्र, गुरु, मंगल और शनि एक साथ मकर राशि में हैं और सूर्य मीन राशि में हैं। सूर्य जैसे ही मेष राशि में पहुंचेंगे, जनमानस की स्थिति में निश्चित तौर पर सुधार होगा। फिर भी बदतर स्थिति नहीं है अब। थोड़ा अच्‍छी स्थिति में आ गया है समय। जितना गड़बड़ हो चुका है वही सामने आ सकता है। अब आगे गड़बड़ होने की आशंका कम है।

राशिफल

मेष– किसी भी तरह का कोई रिस्‍‍क  न लेंबहुत बचकर पार करें। चाहे स्‍वास्‍थ्‍य हो, प्रेम हो या व्‍यवसाय हो। सूर्यदेव को जल दें। । स्थिति अच्‍छी नहीं कही जाएगी।  हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वृषभवित्‍तीय कोई रिस्‍क न लें। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें। सोच को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे लेकिन आप अच्‍छे चल रहे हैं।  स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों अच्‍छा चल रहा है।

मिथुन सत्‍ता पक्ष और व्‍यवसाय में धीरे-धीरे लाभ की ओर आप चले जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत ध्‍यान रखें। शासन  लेकिन बहुत महत्‍वपूर्ण है कि  स्‍वास्‍थ्‍य में आप कोई रिस्‍क न लें। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

कर्क– स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय, प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति को बचकर पार करें। लेकिन कोई रिस्‍क न लें। स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है। हनुमान जी को मानसिक तौर पर प्रणाम करें। हनुमान चालीसा पढ़ें।

सिंह– संतान, प्रेम और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर हर ढंग से ध्‍यान रखें। बहुत बचकर पार करें। कोई रिस्‍क न लें।  पीली वस्‍तु पास रखें। लाभ होगा।

कन्या– नौकरी-चाकरी में कुछ आश्‍वासन मिल सकता है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति सही नहीं दिख रही है। जीवनसाथी के साथ अच्‍छा दिख रहा है।  हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

तुला– स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यवसाय तीनों पर नज़र रखें। त्‍वचा या नसों से सम्‍बन्धित कोई परेशानी हो सकती है इसलिए थोड़ा बचकर पार करें। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

वृश्चिक– बहुत तार्किक निर्णय लेने जा रहे हैं। ये अच्‍छा होगा आपके लिए। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम पर बहुत ध्‍यान रखें। बड़े तार्किक निर्णय लेने जा रहे हैं। सोच-समझ के साथ कोई निर्णय लेंगे।  लाल वस्‍तु पास रखें। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु– ध्‍यान देकरबढ़ें। आगे हक-हिस्‍सा, अलग होने की बात हो सकती है। ।  स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है।  घर में कुछ प्रैक्टिकल बातें होंगीहरी वस्‍तु का दान करना अच्‍छा रहेगा।

मकर– आपका पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा। कुछ व्‍यवसायिक सोच आएगी, प्‍लानिंग बनेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम है। गणेश जी की वंदना करें।

कुंभ– धनार्जन होता रहेगा। कहीं न कहीं से कुछ इंतजाम होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। व्‍यापार-प्रेम सब ठीक हो जाएगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन– काफी सुधार है, हर दृष्टिकोण से। प्रेमालाप, बातचीत, समीपता, व्‍यवसाय में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में मध्‍यम है। थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा लेकिन आने वाला दिन आपका है। पीली वस्‍तु पास रखें, हरी वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button