
सुकमा
- छत्तीसगढ़ सुकमा जिले के कुमाररास में अज्ञात लोगों ने घर के बाहर सो रहे एक ग्रामीण को दो तीर मार कर घायल कर दिये।
- गंभीर अवस्था में घायल को अस्पताल ले जाया गया।
- जहां बेहतर उपचार के लिए ग्रामीण को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
- रात लगभग 12 बजे कुछ अज्ञात लोग उसके घर पहुंचे और बिना कुछ बोले 2 तीर मार दिया।
- जिसमें एक तीर सीने में व दूसरा तीर पीठ में लगा।
- ग्रामीण की आवाज सुन पड़ोस में रहने वाले सुनील पोडियामी के साथ ही मडका और लखमा ने उसे रात को सुकमा अस्पताल ले गये। जहां ग्रामीण की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
- मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने ऑपरेशन थिएटर में सफल ऑपरेशन करते हुए उसके दोनों तीर को बाहर निकालते हुए वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।