एशिया कप 2025: क्रिकेट की महा रणभूमि तैयार, टीम इंडिया की झलक सामने आई

एशिया कप 2025 का मंच पूरी तरह सज चुका है और सभी आठ टीमें मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत की क्रिकेट टीम 10 सितंबर से UAE के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत करेगी। इस बीच क्रिकेट फैंस बेसब्री से टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।
ख़ास बात यह है कि मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के जिम्मे है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है।
इस लिस्ट में बड़े नाम जैसे शुभमन गिल, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली, जो कई फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर है। वहीं, अभिषेक शर्मा और जितेश शर्मा को टीम में जगह मिली है, जो अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से सबका ध्यान खींच सकते हैं।
टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव।
क्या ये टीम एशिया कप 2025 का ताज अपने नाम करेगी? क्रिकेट प्रेमी तो बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।