खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
एशिया कप में फिर महामुकाबला: अंडर-19 फाइनल में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने

सीनियर मेंस एशिया कप की रोमांचक यादों के बाद अब अंडर-19 मेंस एशिया कप 2025 भी उसी राह पर बढ़ चला है। दुबई में खेले जा रहे टूर्नामेंट में भारतीय युवा ब्रिगेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
कप्तान आयुष म्हात्रे की अगुआई में भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका अंडर-19 क्रिकेट टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब खिताबी जंग में भारत का सामना अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम से होगा।
दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम को हराकर फाइनल का टिकट कटाया। ठीक सीनियर एशिया कप की तर्ज पर, एक बार फिर एशियाई क्रिकेट की बादशाहत के लिए भारत-पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी—जहां युवा जोश, कौशल और दबाव का अनोखा संगम होगा।




