
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में शादी कर ली है. अथिया-राहुल की शादी के बाद अब फैंस उनकी ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी का इंतजार कर रहे हैं । जिसमें क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स भी बड़ी तादात में शामिल होंगे । अथिया और राहुल की शादी के बाद सुनील शेट्टी ने खुद बताया है कि ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी आईपीएल टूरनामेंट के बाद ही की जाएगी. इससे पहले केएल राहुल ने शादी के लिए श्रीलंका के खिलाफ की सीरीज को छोड़ दिया था.
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल 23 जनवरी को सात फेरे लेकर जन्मों-जन्म तक एक- दूसरे के हो गए हैं. एक्टर्स की शादी की फोटोज ने नेटीजन्स का दिल जीत लिया है. अथिया-राहुल की शादी की खबरों के बीच अब यह सामने आया है, कि न्यूलीवेड कपल ने अपना रोमांटिक हनीमून कैंसिल कर दिया है. और इसके पीछे की वजह हैं केएल राहुल । वो इस लिए कि राहुल अपकमिंग क्रिकेट टूरनामेंट्स के कारण शादी के तुरंत बाद घू्मने नहीं जा पाएंगे ।.
केएल राहुल टीम इंडिया के आने वाले टूरनामेंट में शामिल होंगे. जबकि अथिया शेट्टी भी शादी के बाद अपना नया वेंचर लॉन्च करने वाली हैं. शादी होने के तुरंत बाद केएल राहुल प्रैक्टिस के लिए वापस लौटेंगे. काम को पहली प्राथमिकता देते हुए अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपना हनीमून प्लान कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया है।