मध्यप्रदेशरतलाम
कोरोनाकाल में आयुर्वेद के मार्केट 300% फीसदी तक उछाल, युवा वर्ग का भी बढ़ा भरोसा
रतलाम: कोरोना काल में लोग आयुर्वेद पद्धति पर लोगों का एक बार फिर भरोसा बढ़ा है । रतलाम जिले की बात करें तो जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है । बढ़ते मरीजों के साथ ही बाजार का ट्रेंड भी पूरी तरह बदल चुका है। जिले में जब तक 40 पॉजिटिव थे तब तक एलोपैथी और सर्जिकल कंपनियों का बाजार पर कब्जा था लेकिन पॉजिटिव बढ़ने के साथ ही आयुर्वेद का बाजार भी 300% तक बढ़ गया है। आयुर्वेद के लिए अच्छी खबर यह है कि कोरोना से पहले तक आयुर्वेद बुजुर्गों की पसंद था लेकिन अब दुकानों पर 50% ग्राहक युवा वर्ग है । इसमें ठंड का फायदा मिला है, आयुर्वेदिक काढ़े के साथ च्यवनप्राश का बाजार टॉप पर बना हुआ है ।