छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
अयप्पा सेवा संघम ने मनाया मंडला पूजा महोत्सव, सांसद बघेल हुए शामिल

रायपुर। अय्यप्पा सेवा संघम ने मंडला पूजा महोत्सव अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 2 भिलाई में आयोजित किया। दुर्ग सांसद विजय बघेल व रजनी बघेल सानू मोमन ने दर्शनलाभ कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सांसद ने समाज के लोगों को मंडला पूजा महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर सुरेश पिल्ले महासचिव, विशालदीप नायर व समस्त पदाधिकारी गण व सम्मानित सदस्य गण उपस्थित थे।