रायपुर, शहर के रामकुण्ड में कल रात एक युवक ने एक अन्य युवक को शराब के लिए पैसा नहीं देने की बात पर ब्लेड से मारकर घायल कर दिया। वहीं एक अन्य घटना में
आम जगह पर शराब पीते हुए दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े।
पहली घटना में उछलातालाब रामकुण्ड निवासी शुभम बाग 18 वर्ष से मोहल्ले का रहने वाला आरोपी भोला निषाद ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। शुभम ने जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने ब्लेड से उस पर हमला कर दिया। इससे शुभम के गले पर चोट आई है। आजाद चौक थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 294,506,323,324,327 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इसी प्रकार एक अन्य घटना में पुलिस ने धारा 36-सी आब.एक्ट के तहत आरोपी सुनील अग्रवाल पिता विनोद अग्रवाल 34 वर्ष निवासी महावीर नगर न्यू राजेंद्रनगर एवं एक अन्य को गिरफ्तार किया ये दोनों सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पी रहे थे।
Please comment