होली पर बागी-3 की बंपर कमाई, 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल

मुंबई (Fourth Eye News) बागी-3 फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलबा कायम है, इस फिल्म ने देश में अबतक 76 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है । हालांकि देश में फिलहाल कोरोना वायरस का डर फैला हुआ है, बावजूद इसके फिल्म को होली की छुट्टी का फायदा मिला और उसकी कमाई में इजाफा देखा गया। जबकि होली के दिन ज्यादातर थिएटर्स 3 बजे के बाद ही खुले थे.
प्रियंका चोपड़ा के बाद अब रितिक रोशन चले हॉलिवुड, अमेरिका में हायर की टैलंट एजेंसी
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 53.83 करोड़ रुपए (शुक्रवार को 17.50 करोड़, शनिवार को 16.03 करोड़ और रविवार को 20.30 करोड़) का कलेक्शन किया था। सोमवार को 9.06 करोड़ और मंगलवार को होली पर 14.05 करोड़ रुपए की कमाई के बाद पांच दिनों में कुल कलेक्शन 76.94 करोड़ रुपए हो गया।
सोशल पर वायरल हो रहीं टीवी ऐक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की ये हॉट तस्वीरें
होली की छुट्टियां खत्म होने के बाद वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन थोड़ा गिर सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि रविवार तक ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म कुल 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जिसमें से भारत में इसे 4400 स्क्रीन्स और विदेश में 1100 स्क्रीन्स मिलीं।