नई दिल्ली : इंसानी मांस खाने के शक में विदेशी नागरिकों की जमकर पिटाई

नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका इलाके में इंसानी मांस खाने के शक में छह विदेशी नागरिकों की जमकर पिटाई की गयी है। जिन विदेशी नागरिकों के साथ मारपीट की गई है, उनमें चार तंजानियाई महिलाएं और दो नाइजीरियाई पुरुष हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विदेशी नागिरकों को बचाया और फिलहाल अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के द्वारका में गुरुवार रात अफवाह कि गई कुछ विदेशी नागरिक घर में इंसानी मांस खा रहे हैं। यह बात इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते-देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ विदेशी नागरिकों के घर के बाहर जमा हो गई। भीड़ ने घर में मौजूद लोगों को पहले तो बाहर निकाला, फिर उनके साथ मारपीट की। इस घटना में चार तंजानियाई महिलाएं और दो नाइजीरियाई पुरुष घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विदेशी नागरिकों को भीड़ से बचाया। पुलिस ने जांच में पाया कि इस घटना से कुछ समय पहले ही एक परिवार ने अपने बच्चे के अपहरण की शिकायत की थी। लोगों ने इसी शक में विदेशी नागरिकों की पिटाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।