बालोद : पानी टंकी ढहने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत

बालोद : जिले के गुंडरदेही जनपद पंचायत के ग्राम खर्रा में पंचायत द्वारा बनाये गए नवनिर्मित पानी की टंकी गिरने से 2 बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई है वही एक घायल है। आप को बता दे कि ग्राम पंचायत खर्रा में कुछ ही दिन पहले पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया था।
नवनिर्मित पानी की टंकी गिरने से 2 बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई है वही एक घायल है
शनिवार को पहली बार टंकी मे पानी भरा गया था। जब ग्रामीण आज सुबह टंकी से पानी के लिए गए तो कुछ बच्चे भी पानी भरने साथ हो लिए। इस दौरान अचानक पानी की टंकी ढह गयी जिसमे 12 वर्ष के पंकज 10 वर्ष की दुर्गा की मौके पर मौत हो गयी। वही 10 वर्षीय निशु घायल हो गयी। निशु को ग्रामीणों के द्वारा तत्काल गुंडरदेही अस्पताल इलाज के लिये लाया जहा उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
शनिवार को पहली बार टंकी मे पानी भरा गया था
घटना की जानकारी मिलते ही गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुची। यहाँ पहुंचने पर पुलिस को भी ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला। पानी टंकी निर्माण के समय से ही ग्रामीण इसकी गुणवक्ता को लेकर सवाल खड़ा कर रहे थे। इस घटना के बाद से ग्राम पंचायत के सरपंच सहित पंच गांव से भाग कर थाने में जा कर बैठ गए हैं। इस दुर्घटना के बाद से ग्रामीणों में बेहद आक्रोश हैं।