छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया

दिल्ली। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसी की धरती में हरा दिया है। पहला टेस्ट मैच 8 विकेट जीत इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड 5 साल और 17 टेस्ट मैच बाद घर पर हारी है। वहीं, बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है. इसके अलावा न्यूजीलैंड की धरती पर कीवी टीम के खिलाफ किसी भी प्रारूप में बांग्लादेश की यह पहली जीत है। इबादत हुसैन ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। पहले टेस्ट के आखिरी दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 169 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश ने जीत के लिए मिले 40 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।