![दुर्ग में लॉकडाउन के कारण सब्जी उत्पादक किसानों की हालत खराब 1 Vegetable growers' condition worsens due to lockdown in Durg](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2021/04/Vegetable-growers-condition-worsens-due-to-lockdown-in-Durg.jpg)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने इस पर बंदिशें लगा दी। दुर्ग में अप्रैल महीने के पहले हफ्ते की 6 तारीख से लगातार लॉकडाउन लगा है, जिससे सब्जी उत्पादक किसानों की हालत खराब हो गई। स्थानीय सब्जी मंडियां बंद हैं। जिले की सीमाएं सील होने की वजह से दूसरे राज्यों से आने वाले खरीदार पहुंच नहीं पा रहे हैं। इसलिए सब्जियां जो दूसरे राज्यों में भेजी जाती, वह इन दिनों बेकार हो रही है। जिले में 1,04,522 एकड़ में सब्जी की फसल लगाई गई है। इसमें 7,68,137 मीट्रिक टन उत्पादन सालाना होता है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर में डॉक्टरों की लापरवाही, बेहोश महिला को मृत बताया, चिता पर लिटाया