बस्तर को मिलेगी बड़ी राहत, मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में होंगे MRI, CT Scan और अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर

रायपुर, 05 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जगदलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, डिमरापाल के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और महारानी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बस्तर को बड़े शहरों जैसी विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं जल्द मुहैया कराई जाएं। उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को प्रदेश का सबसे अच्छा अस्पताल बनाने पर बल दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में बस्तर संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक बनाया जा रहा है। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को उच्च स्तरीय चिकित्सा उपकरणों और सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके संचालन हेतु एमओयू भी किया जा चुका है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने रसोईघर में मिलेट्स लड्डू और महुआ लड्डू का स्वाद लेकर भोजन की गुणवत्ता परखा। फीमेल सर्जिकल वार्ड में मरीजों से संवाद किया और उपचार व दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। औषधि कक्ष में एंटी वेनम और एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डिमरापाल स्थित 240 सीटर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भी उन्होंने दौरा किया, जहां MRI, सिटी स्कैन और ऑपरेशन कक्षों की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को मेडिकल साइंस के आधुनिक मानकों पर तैयार किया जाएगा।
महारानी अस्पताल बनेगा 300 बिस्तरों वाला आधुनिक हॉस्पिटल
महारानी अस्पताल में भी जायसवाल ने ओपीडी, आपातकालीन कक्ष, आईसीयू और शिशु-मातृ स्वास्थ्य संस्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत की और कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों को संवेदनशीलता के साथ त्वरित इलाज उपलब्ध कराना होगा। महारानी अस्पताल को 300 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में अपग्रेड करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए, ताकि मेडिकल कॉलेज की सीटों में भी बढ़ोत्तरी हो सके।
डायलिसिस और डिजिटल सुविधा को भी सराहा गया
आभा ऐप के जरिए मरीजों के पंजीयन और उनके उपचार का ऑनलाइन रिकॉर्ड बनाए जाने की व्यवस्था की सराहना की गई। इसके साथ ही डायलिसिस सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए इन सेवाओं को और बेहतर बनाने की बात कही गई।
उपस्थित अधिकारीगण
निरीक्षण के दौरान दीपक महस्के (अध्यक्ष, सीजीएमएससी), संजय पाण्डे (महापौर), अमित कटारिया (स्वास्थ्य सचिव), डोमन सिंह (कमिश्नर बस्तर), हरिस एस (कलेक्टर बस्तर) और अन्य स्वास्थ्य व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।