खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

बीसीसीआई और एसीसी आमने-सामने, भारत ने ट्रॉफी लौटाने की मांग की

एशिया कप फाइनल के बाद मैदान से ज्यादा बवाल मीटिंग रूम में देखने को मिला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की अहम बैठक में पाकिस्तान के रवैये पर सवाल उठाए और साफ तौर पर भारतीय टीम को ट्रॉफी न सौंपे जाने पर नाराजगी जताई।

दरअसल, भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में करारी शिकस्त देकर 9वीं बार एशिया कप खिताब जीता, लेकिन ट्रॉफी देने के वक्त पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी के गैर-पेशेवर व्यवहार के कारण भारत ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

बीसीसीआई ने ACC-पीसीबी अध्यक्ष से ट्रॉफी लौटाने और औपचारिक बधाई देने की मांग की है।

मैच का रोमांच और जीत के हीरो

41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए। कुलदीप यादव की फिरकी के सामने पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

जवाब में भारत की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन तिलक वर्मा की 69 रनों की दमदार पारी और शिवम दुबे का साथ टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम साबित हुआ।

पाक कप्तान का ‘शर्मनाक स्टंट’

मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने रनर-अप चेक लेने के बाद उसे हवा में उछाल दिया, और स्टेज से मुस्कराते हुए चले गए। उनकी इस हरकत को जानबूझकर किया गया ड्रामा बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत की कड़ी आलोचना हो रही है। फैंस का कहना है कि हार का अपमान करने की यह बेहद असंवेदनशील और गैर-पेशेवर हरकत थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button