
रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पत्नी के साथ तीजा मनाने जा रहे पति पत्नी सहित तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीएसपी छावनी और टीआई पहंचे हुये है। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है।
दरअसल मृतिका अपने पति की मोटर सायकर में सवार होकर कोहका से बेमेतरा मायके जा रही थी। इस दौरान नंदनी रोड खेदामारा के पास जेत रफ्तार डम्फर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। डम्फर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, मौके पर ही पति पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक 3 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर छावनी सीएसपी विश्ववास चंद्राकर और टीआई मौजूद है। शव की पहचान अभी नहीं हो पायी हैै। पुलिस पंचनामा कर जांच में जुट गई है। मृतकों में अनिल सिंहा 33 वर्ष, पत्नी भारती सिन्हा 28 वर्ष और पुत्र आयुष सिन्हा 6 साल शामिल है।