राजधानी में बड़ी कंपनियों के सर्विस सेंटर के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा !, MD service center के संचालक पर गंभीर आरोप
रायपुर: राजधानी में इनदिनों बड़ी-बड़ी कंपनियों के सर्विस सेंटर्स के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है, ये खुलासा तब हुआ जब एक सर्विस सेंटर में काम करने वाला युवक अपने ही पुराने मालिक की शिकायत लेकर थाने पहुंचा ।
कैसे होता है फर्जीवाड़ा ?
मान लीजिये आपका एलजी कंपनी का एलईडी टीवी खराब हुआ है और आप गूगल पर एलजी टीवी सर्विस सेंटर रायपुर (LG TV Service Center Raipur) सर्च करते हैं, तो आपको ऊपर ही कुछ नंबर दिखाई देते हैं, जिसमें आपको टोल फ्री नंबर भी मिल जाता है. आप ये नंबर एलजी सर्विस सेंटर का है सोचकर कॉल करते हैं. लेकिन ये नंबर किसी लोकल सर्विस सेंटर का होता है. जिसपर कॉल कर जब आप इंजीनियर को बुलाते हैं, तो ये लोकल कंपनी के ही लड़के होते हैं. जो साधारण सामान डालकर आपकी टीवी ठीक तो कर देंगे, लेकिन चार्ज आपसे तीन गुना तक वसूल कर लेते हैं.
क्या लगाए आरोप ?
बलराम गुप्ता नाम के युवक का आरोप है कि उसने राजधानी रायपुर स्थित एमडी सर्विस सेंटर (MD service center) में करीब एक महीने काम किया, लेकिन उसका फर्जीवाड़ा देखकर उसने काम छोड़ दिया. इसके बाद उसने अन्नपूर्णा सर्विस सेंटर शुरू किया, जिसमें अपनी मर्जी से कुछ और पुरानी साथी उसके साथ जुड़ गए. जो एमडी सर्विस सेंटर के फर्जीवाड़े से परेशान थे. लेकिन इसके बाद एमडी सर्विस सेंटर (MD service center) का मालिक फुरकान मलिक लगातार उसे और उसके साथियों को धमका रहा है. साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी लगातार दे रहा है. जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उसने अपने मोबाइल से की थी. जो उसने पुलिस को सौंप दी है.
फर्जी बिल कॉपी, जो शिकायतकर्ता द्वारा हमें उपलब्ध कराई गई
एमडी सर्विस सेंटर का मालिक बोला, मारेंगे बलराम को
हमने इस मामले में जब एमडी सर्विस सेंटर (MD service center) के संचालक से मोबाइल पर बात की, तो उन्होने कहा कि वे बिल बुक उनकी नहीं हैं. इस तरह की बिल बुक तो किसी की भी छपवाई जा सकती है, इसके साथ ही उन्होने कहा कि बलराम गुप्ता उनके पास ही काम करता था. और अब वो उसके लड़कों को तोड़ रहा है, इसलिये बलराम उन्हें जहां भी मिलेगा वो उसे समझाएंगे नहीं, बल्कि उसे मारेंगे. फिलहाल मामला पुलिस के पास है और वो इसकी जांच कर रही है.