छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए 31 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए

रायपुर : रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए जिला कलेक्टोरेट में रिटर्निंग अधिकारियों को आज दोपहर 3 बजे तक 31 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा कराया। इस प्रकार रायपुर जिले की 7 विधानसभा निर्वाचन के लिए अब तक कुल 45 नामांकन जमा किए जा चुके हैं। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 नवंबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर:श्रीचंद सुंदरानी बने राजनीति के महारथी छीन लिया टिकट !

आज 31 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-47 धरसींवा में पन्नालाल साहू ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से, तामेश्वर साहू और पूरनलाल बघेल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इस तरह धरसीवां विधानसभा के लिए अब तक कुल 6 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-48 रायपुर ग्रामीण में सर्वसियाराम धृतलहरे, मोतीराम वर्मा और संदीप यदु ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में, सत्यनारायण शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, बनमाली छुरा ने भारतीय बहुजन पार्टी से और संकेत ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की ओर अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक कुल 6 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-49 रायपुर नगर पश्चिम से सर्वराजेश मूणत ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से, उत्तम जायसवाल ने आम आदमी पार्टी की ओर से सुन्दरलाल जोगी ने भारतीय नेशनल कांग्रेस की ओर से, रामसजीवन गुप्ता ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की ओर से, खेम सिंह ठाकुर, भारत नायक, तुकाराम साहू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इस तरह रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए आज तक कुल 10 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। रायपुर नगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-50 में आज एक भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। यहां आज तक सिर्फ एक ही नामांकन प्राप्त हुआ है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-51 रायपुर दक्षिण से आज कुल 10 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया। इसमें सर्वबृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से. मुन्ना बिसेन ने आम आदमी पार्टी की ओर से, अब्दुल रजाक, मजहर इकबाल, इमरान अली, श्रीमती आमना बेगम, मो. वकील सिद्दकी, शायरा बानो, नुसरत बेगम और रुमान हुसैन ने निर्दर्शीय प्रत्याशी के रुप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इस तरह रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आज तक कुल 12 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-52 आरंग में सर्वसंजय ढीढी ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से और नरोत्तम बंजारे ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। आरंग विधानसभा क्षेत्र के लिए आज तक कुल 02 नामांकन पत्र जमा हुए हैं. वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-53 अभनपुर में सर्वचन्द्रशेखर साहू ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से, टिकेन्द्र ठाकुर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रुप में तथा शंकुतला मांडले ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में आज अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आज तक कुल 05 नामांकन पत्र जमा हुए हैं ।

इस तरह रायपुर विधानसभा क्षेत्र की 7 सीटों के लिए आज 31 नाम निर्देशन तथा आज तक कुल 45 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं. उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर दोपहर 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी 3 नवंबर को होगी तथा 5 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। रायपुर जिले में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा 11 दिसंबर को मतगणना उपरांत परिणामों की घोषणा होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button