देशबड़ी खबरें

दंतेवाड़ा समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित करने के निर्देश

लोक सुराज अभियान हेतु तैयारी करने के निर्देश:–
दंतेवाड़- जिले में विभिन्न मदों के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों को तेजी के संचालित कर नियत समयावधि में पूर्ण किया जाये। इस दिशा में सडक़-भवन निर्माण सहित विद्युतीकरण,पेयजल व्यवस्था हेतु नल-जल योजना,हेण्डपंप स्थापना इत्यादि कार्यों को प्राथमिकता के साथ दु्रत गति से संचालित किया जाये। वहीं इन निर्माण कार्यों का नियमित मानिटरिंग कर अद्यतन प्रगति लाने सहित नियत समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। जिले में प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के सुचारू संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित किया जाये। इस हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी सहित प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। वहीं आम जनता से आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर सौरभ कुमार ने समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जगदीश सोनकर, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने बैठक के दौरान निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से संचालित कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। उन्होंने सडक़ और पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर तेजी के साथ संचालित करने कहा। वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य की अद्यतन प्रगति के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों विद्युतीकरण के साथ ही घरों को कनेक्षन सुनिश्चित करने निर्देशित किया। वहीं सौभाग्य योजनान्तर्गत हर गांव के हरेक घर को विद्युत कनेक्षन प्रदान करने हेतु नियमित रूप से शिविर आयोजित कर ग्रामीणों से आवेदन पत्र प्रतिपूरित कराये जाने कहा। इसके साथ ही संबंधित ग्रामीणों के घरों को विद्युत कनेक्षन प्रदान किये जाने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने बस्तर विकास प्राधिकरण के तहत स्वीकृत कार्यों को इस महीने के अंत तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान किसान समृद्वि योजनान्तर्गत किसानों के खेतों पर नलकूप खनन सहित सौर सुजला योजनान्तर्गत सोलर सिंचाई पंप स्थापना कार्य में गति लाये जाने के निर्देश दिए गए।  इसके साथ ही जिले में मत्स्यपालन को बढ़ावा देने केे लिए किसानों के स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण हेतु प्रोत्साहित कर उन्हे सहायता सुलभ कराये जाने के निर्देश दिए गए। इस दिशा में अधिक से अधिक प्ररकण तैयार कर स्वीकृत कराये जाने के निर्देशित किया गया। वहीं मुद्रा योजनान्तर्गत स्वरोजगार स्थापना हेतु बैंकों के जरिये लोगों को ऋण सुलभ कराये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मातृत्व वंदना योजना,स्टेंडअप योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button