
रायपुर : बंजारी नगर खमतराई स्थित अंकुर इंटरप्राईजेस दुकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने एलईडी टीवी पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भरत गुप्ता पिता छोटेलाल केशवानी 26 वर्ष मुर्राभट्टी गुढिय़ारी का रहने वाला है। प्रार्थी खमतराई बंजारीनगर में अंकुर इंटरप्राईजेस नाम से दुकान चलाता है। बताया जाता है कि 16-17 मई के दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने प्रार्थी के दुकान में लगे शटर का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया और एक नग एलईडी टीवी पार कर दिया। चोरी गए टीवी की कीमत करीब 7 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
2 ) रायपुर : बाजार से मोटरसायकल पार
रायपुर : रायपुरा बाजार से अज्ञात चोर ने मोटरसायकल पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नंद कुमार बंजारे पिता रामनाथ बंजारे 31 वर्ष गणेश नगर सत्यम विहार कालोनी रायपुरा का रहने वाला है। बताया जाता है कि 24 मई की रात करीब साढ़े 9 बजे प्रार्थी अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 11 एई 9040 को रायपुरा बाजार के पास खड़ी किया था तभी अज्ञात चोरे ने मोटरसायकल पार कर दिया। चोरी गए मोटरसायकल की कीमत करीब 15 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
3 ) रायपुर : फटाका फोडऩे से मना करने पर महिला से मारपीट
रायपुर : घर के पास फटाका फोडऩे से मना करने पर चार लोगों ने एक महिला से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थिया की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया रेश्मा सिद्धिकी पति शेख महमुद 40 वर्ष वंदना ऑटो के पीछे रामकुंड की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल रात वासदेवापारा में रहने वाले आरोपी दीपु, अमर, कमल व आनंद प्रार्थिया के घर के पास फटाका फोड़ रहे थे। जिससे प्रार्थिया ने मना किया तो आरोपियों ने प्रार्थिया से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थिया की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
4 ) रायपुर : युवक पर धारदार हथियार से हमला
रायपुर : लोधीपारा राऊतपारा में धारदार हथियार से युवक पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गुरूजोत सिंग पिता साहेब सिंग 22 वर्ष प्रकाश गैरेज के पास स्टेशन चौक का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी लोधीपारा राऊतपारा के तरफ घुमने गया था तभी आरोपी जय चंद्राकर प्रार्थी के पास आया और ज्यादा सयाना बनता है कहते हुए प्रार्थी से गाली-गलौज कर नुकीली चीज से दाहिने जांघ पर मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
5 ) रायपुर : आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते युवक गिरफ्तार
रायपुर : तेलीबांधा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गली नंबर 3 स्थित मकान में दबिश देकर सट्टा खिलाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी 74 हजार सहित 2 नग मोबाईल फोन व एक कॉपी जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात पुलिस को सूचना मिली की गली नंबर 3 तेलीबांधा स्थित मकान में सट्टा खिलाया जा रहा है।
सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने देखा की आईपीएल क्रिकेट मैच हैदराबाद एवं कलकत्ता के बीच चल रहे मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपी सुमीत जय सिंघानी पिता चंचल दास जय सिंघानी 26 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी 74 हजार सहित 2 नग मोबाईल फोन व एक कॉपी जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
6 ) रायगढ़ : पत्थर खदान में अवैध विस्फोट करने पर पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
रायगढ़ : भारी मात्रा में विस्फोटक जप्त करने के बाद आज पुलिस ने टिमरलगा की एक पत्थर खदान पर छापा मारकर विस्फोटक डेटोनेटर सहित ड्रील मशीन व अन्य सामाग्री जप्त की जिसके जरिये अवैध रुप से विस्फोट किया जाने वाला था थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे को मुखबीर से सूचना मिली थी की ग्राम टिमरलगा के प्रखर यादव के पत्थर खदान में अ विस्फोट करने डेटोनेटर का इस्तेमाल किया जा रहा हैं जिस पर पुलिस ने छापा मारकर नंदकुमार पटेल को ड्रील मशीन आपरेट करते हुये तथा रूपचंद विश्वकर्मा को पत्थर में किये गये होल पर डेटोनेटर लगाते हुये पकड़ा। आरोपियों से एक स्वराज ट्रैक्टर ,ड्रील मशीन व 24 डेटोनेटर, विस्फोटक वायर (बाती) एक बण्डल जप्त किया गया नंद कुमार पटेल तथा रूपचंद विश्वकर्मा के विरूद् धारा 4(ख)5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया ।
7 ) रायगढ़ : पुलिस ने तीन लोगों को आंतक फैलाते हथियारों के साथ पकडा़
रायगढ़ : धरमजयगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आम जगह पर हथियार लहराते हुये लोगों को भयक्रांत करने वाले 3 लोगों को पकड़ा हैं सुबह करीब 11 बजे साप्ताहिक बाजार में अर्जून यादव के पास से लोहे के खुखरी जप्त की है । आरोपी राजकुमार नागदेव को धरमजयगढ़ के डूगरूपारा में दोपहर करीब 12:35 बजे एक लोहे का दौली के साथ पकड़ा तथा शाम करीब 5:15 बजे भुवनेश्वर यादव को साप्ताहिक बाजार धरमजयगढ़ में लोहे की खुखरी के साथ पकड़ा । आरोपियों के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ में धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
8 ) रायगढ : महिला की हत्या कर सबूत नष्ट करने के प्रयास में पति पर हुआ जुर्म दर्ज
रायगढ़ : सदिग्ध परिस्थितियों मे महिला की मृत्यु के बाद उसके शव को जलाने का प्रयास किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश को पोस्ट मार्टम के लिये भिजवाया तथा पति पर हत्या का जुर्म दर्ज कर विवेचना आंरभ की पूरा मामला इस प्रकार हैं 20 मई को टेलीफोन पर ग्राम अमलीडीह में महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मृत्यु होने पर परिजनों व्दारा शव को जलाने का प्रयास किये जाने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी डॉ भुवनेश्वरी पैंकरा ने स्टाफ के साथ मौके पर जा कर मृतिका पवित्रा राठिया की लाश को पोस्ट मार्टम के लिये भिजवाया तथा उसके पति हेत राम राठिया से पूछताछ कर मौके पर मर्ग कायम किया .
पी एम रिपोर्ट पर मृतिका पवित्रा राठिया के म़ृत्यु का कारण आंतरिक व बाहरी चोटों के कारण अत्याधिक रक्त श्राव होना बताया गवाहों के कथन पर पाया गया कि मृतिका का पति उसके चरित्र पर संदेह किया करता था और इसी कारण 19 मई को दरम्यानी रात करीब 11 बजे घर के सोने का कमरा अन्दर मारपीट कर सिर व बदन में गम्भीर रुप से घायल कर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिये घटना की इतिला थाने में नहीं दी। मृतिका के पति हेतराम राठिया के विरूद्ध कल थाना घरघोडा में धारा 302, 201 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
9 ) रायगढ़ : नरेद्रं जुनेजा पर फिर हुआ अपराध दर्ज
रायगढ : अजीत मेहता द्वारा ष्ट.छ्व.रू.न्यायालय में दायर किये गये परिवाद पर नरेन्द्र कुमार जुनेजा के विरुध्द पुलिस ने मामला दर्जत्म किया हैं जुनेजा होटल सांई श्रद्धा के संचालक हैं जिनके विरूद्ध वाद में नजूल अधिकारी रायगढ द्वारा जारी आदेश 9 मार्च की प्रतिलिपि में कूटरचना कर आवेदक को सदोष हानि पहुंचाने तथा स्वयं लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से एवं बिना किसी विधिक आधार के आवेदक को मिथ्यापूर्ण तरीके से अभियोजित किये जाने हेतु तैयार कर थाना कोतवाली में प्रस्तुत किया था । न्यायालय के आदेश मुताबिक थाना प्रभारी ने परिवाद पत्र पर अनावेदक नरेन्द्र कुमार जुनेजा के विरूद्ध आज धारा 465, 471 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं ।
10 ) रायगढ़ : बेटी की गवाही से पिता को उम्रकैद पत्नी की कुल्हाडी़ मारकर की थी हत्या
रायगढ : पत्नी की कुल्हाडी़ मारकर हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया हैं यह फैसला आज प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश गीता नेवारे ने दिया मामला इस प्रकार हैं रेगाडी़ लैलूगा के रहने वाले अभियुक्त पेशराम राठिया का 9 सितंबर 17 को अपनी पत्नी चम्पाबाई से विवाद हो गया जिससे क्रोधित पेशराम ने कुल्हाडीं से चम्पाबाई के सिर पर वार कर दिया और उसकी मृत्यु हो गयी पुलिस को सूचना मिलने पर लाश का पोस्ट मार्टम कराया गया तथा पेशराम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया मामले की विवेचना थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने की थी
अदालत में उसके विरुध्द भा द वि की धारा 302 के तहत चालन हुआ और निचली अदालत के फैसले के बाद मामला सेशन ट्रायल में इस अदालत में पेश किया गया जहां विध्दान न्यायाधीश ने सभी तथ्यो व गवाहो के बयान पर गौर करने के बाद अभियुक्त पेशराम को दोषी पाया और उसे आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किया मामले में अतिरिक्त लोक अभियोजक अनिल श्रीवास्तव ने पैरवी की। इस मामले का महत्वपूर्ण तथ्य यह हैं की बेटी सावित्री ने अपने पिता के खिलाफ गवाही दी ।
11 ) रायगढ़ : पत्नी के छोडऩे व बच्चों के अलग होने सेयुवक ने की छोटे भाई की पत्नी की हत्या
रायगढ़ : जिला सत्र न्यायाधीश संजय जयसवाल ने आज अपने दिये गये फैसले में छोटे भाई के पत्नी हंता को आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किया यह मामला नंदेली के बाजार तिराहा थाना कोतरारोड़ का हैं जिसमें अभियुक्त शिव कुमार बरेठ की पत्नी उसे छोडक़र चली गयी और उसके बच्चें उनकी मां सावित्री के पास रहते थे घर वाले पत्नी व बच्चों को वापस लाने में उसकी साहयता नहीं कर रहें थे जिससे वह नराज था 9 मई 17 को उसने इसी गुस्से के कारण अपने छोटे भाई की पत्नी ममता पर फावड़े से हमला कर हत्या कर दी
जिसे ममता की पुत्री चेतना ने देखा और घर से बाहर दौडक़र मां को बड़े पापा ने मार दिया हैं कहकर चिल्लायी जिस पर पडो़स में बैठे उसके पिता गुरुप्रसाद व पडो़सियों ने आकर देखा तो शिव कुमार रापा छोडक़र भाग गया था पुलिस को सूचना मिलने पर लाश का पोस्टमार्टम कराया गया तथा अरोपी शिवकुमार को पकडा़ गया विध्दान न्यायाधीश ने प्रत्यक्षदर्शी गवाह व अन्य साक्षों के विचारण उपरांत अभियुक्त शिवकुमार को आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किया मामले में लोक अभियोजक पंचानंद गुप्ता ने पैरवी की ।
12 ) बिलासपुर : 58 पाव देशी अवैध शराब बेचने वाला पकड़ाया
बिलासपुर : कोतवाली पुलिस ने सनीचरी बाजार में 58 पाव देशी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा। मिली जानकारी अनुसार रवि पिता अशोक आगिचा निवासी जरहाभाठा कल रात शनिचरी बाजार के पास अवैध शराब लेकर जा रहा था जिसे कोतवाली पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा तो 58 पाव देशी शराब जब्त हुए वही 2900 कीमत। बताई जा रही है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
13 ) बिलासपुर : तीन जुआरी रंगे हाथ पकड़ाये, मामला थाने में दर्ज
बिलासपुर : सरकंडा थाना अंतगर्त चिंगराजपरा में जुआ खेल रहे तीन जुआरियो को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा जिनके तहत जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया गया। सरकंडा थाने से मिली जानकारी अनुसार चिंगराजपरा अपोलो मार्ग में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जिसकी सूचना पर पहुँची पुलिस ने बलरामदास सहित 2 अन्य लोगो को 3300 रुपये नकद व ताश पत्ती के साथ जब्त किया तीनो जुआरियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
14 ) जगदलपुर : चोलनार ब्लास्ट में शामिल 2 नक्सली पकड़ाए
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने दबिश देकर 2 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो चोलनार ब्लास्ट में शामिल रहे हैं, जिसमें 7 पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि किरंदुल थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम गुमियापाल के निकट जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर दो नक्सयिलों नरेश तेलामी एवं कमलेश उर्फ प्रदीप पोदिया को दबोच लिया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली चोलनार ब्लास्ट समेत अनेक संगीन नक्सली घटनाओं में नक्सलियों को संसाधन उपलब्ध करवाने में शामिल रहे हैं। पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ के दौरान नक्सली गतिविधियों एवं आसपास के गांवों में नक्सली सहयोगियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।
15 ) कोरबा : वृद्धा से मारपीट
कोरबा : सिटी कोतवाली अंतर्गत इतवारी बाजार निवासी रंभा बाई पति गुलाब सिंह 65 वर्ष की स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की शिकार महिला ने इसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
16 ) कोरबा : मार्ग अवरूद्ध करना पड़ा महंगा
कोरबा : पाली थाना अंतर्गत राहाडीह बेरियर के पास तिवरता निवासी अजमुद्दीन अंसारी पिता गुलाम रसूल अंसारी 38 वर्ष द्वारा वाहन बीच रास्ते पर खड़ी कर दी गई थी। जिससे मार्ग पर जाम लग गया था। इसकी सूचना पर पाली पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए सडक़ पर से जाम हटवाया। चालक अजमुद्दीन अंसारी के खिलाफ धारा 283 के तहत कार्रवाई की गई है।
17 ) कोरबा : अवैध शराब विक्रेता पकड़ाया
कोरबा : करतला व बांकीमोंगरा पुलिस ने दो अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़ा है। करतला पुलिस ने बैगामार निवासी कलम सिंह राठिया पिता पुनीराम 28 वर्ष को 3 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा है। इसी तरह बांकीमोंगरा पुलिस ने बांकी निवासी रामखिलावन पिता भगवान प्रसाद 30 वर्ष को 2 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
18 ) कोरबा : पांच जुआरी-सटोरिए पकड़ाए
कोरबा : पुलिस ने 5 जुआरियों व सटोरियों को पकड़ा है। जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवारी बस्ती के पास सट्टा खिला रहे रामनगर निवासी गौरीशंकर टंडन पिता रामलाल टंडन 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर सीएसईबी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया है। इसी तरह सीएसईबी चौकी पुलिस ने एक अन्य सटोरिए को पकड़ा है। सटोरियों से कुल 11500 रुपए नगदी, सट्टा-पट्टी जब्त किया गया है। इसी तरह बांकीमोंगरा पुलिस ने कटाईनार के पास जुआ खेल रहे प्रकाश साहू पिता रामदीन साहू 30 वर्ष व दो अन्य जुआरियों को पकड़ा है। जिनके पास से 730 रुपए नगदी व 52 पत्ती ताश जब्त किया गया है।