CM Vishnu Deo Sai: देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है:मुख्यमंत्री विष्णु देव
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज भिलाई आईआईटी कार्यक्रम से लौटने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है। भिलाई में आईआईटी परिसर का लोकार्पण उन्होंने किया है साथ ही साथ कवर्धा में नवोदय विद्यालय के भवन का भी वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया है। पूरा छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापन करता है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आईआईटी भिलाई लोकार्पण के बाद हमारे बच्चों को नया परिसर मिला है, निश्चित रूप से उनमें उत्साह का संचार हुआ है और हम सब छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के जितने भी पंचायत में रेत का लीज है और जो प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्रही हैं उन हितग्रहियों के लिए छोटी गाड़ियों में फ्री ऑफ कॉस्ट रेत की परमिशन रहेगी। उन्हें छोटी गाड़ी में रेत ले जाने दिया जाएगा, उसमें किसी भी तरह से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।