Uncategorizedदेशबड़ी खबरें
बतौर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने 1995 में की थी शुरूआत, फैंस में छाई मायूसी

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं । रेमो के साथ उनकी पत्नी अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अब रेमो की हालत स्थिर है। रेमो को आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट किए जाने की भी खबर है। अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई है।
आपको बता दें कि रेमो डिसूजा ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। बॉलीवुड में बतौर कोरियोग्राफर उनके करियर की शुरुआत साल 1995 में हुई थी। रेमो के हार्ट अटैक आने की खबर उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।