छत्तीसगढ़दुर्गबड़ी खबरें
भिलाई : चुनावी चेकिंग के दौरान 10 लाख की 200 किलो चांदी जब्त

भिलाई : राज्य में चुनावी आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों की सीमा पर आने जाने वाले वाहनों की कढ़ाई से चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज सुबह पुलिस को चेकिंग के दौैरान बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे कुम्हारी टोल प्लाजा के पास रायपुर से राजनांदगांव की ओर जा रहे एक कार की तलाशी ली गई जिसमें करीब दो सौ किलोग्राम चांदी मिली है।
ये खबर भी पढ़ें – भिलाई : बस ने टाटा एस को मारी टक्कर, तीन की मौत
इस मामले पर संबंधित अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कार रायपुर से राजनांदगांव जा रहा था चेकिंग के दौरान पकड़े गए चांदी में बिछिया, पायल, चाबी रिंग जैसे अन्य आभूषण शामिल है। फिलहाल कुम्हारी पुलिस ने धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई इनकम टैक्स अधिकारी करेंगे।