
भिलाई : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नागरिक अभिनंदन 7 फरवरी को भिलाई तीन स्थित मंगल भवन में दोपहर 1 बजे किया जावेगा। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरिय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया, पीएचई मंत्री रूद्र कुमार गुरू एवं भिलाई नगर के विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव उपस्थित होंगे। यह नागरिक अभिनंदन कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता समाज सेवक के द्वारा किया जा रहा है। नगर निगम भिलाई चरौदा के मंगल भवन के सामने यह कार्यक्रम आयोजित है। उक्त जानकारी कार्यक्रम के ब्लाक कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी सतीश धुरंधर ने दी है। 12 बजे से लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम गरीमा दिवाकर का होगा।