भिलाई : लापता ज्वेलर संचालक की हत्या कर जलाया शव,तीन गिरफ्तार

भिलाई : जिले के पाटन क्षेत्र के लापता कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक हरिप्रसाद देवांगन के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले मेें तीन युवकों को हिरासत में लिया है जिन्होंने ज्वेलर्स संचालक की हत्या कर शव को जलाना कबूल किया है। पूछताछ के दौरान यह बात भी सामने आई कि यह पूरी योजना चोरी की नियत से तैयार की गई थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें – भिलाई : कुत्ते का हुआ पोस्टमार्टम, 6 लोगों पर मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र से लापता कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक रिसाली निवासी हरिप्रसाद देवांगन का अपहरण मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है। जिन्होंने ज्वेलर्स संचालक की हत्याकर शव को जलाना कबूल किया है। आरोपी युवकों ने हरिप्रसाद की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को जला दिया था। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने हरिप्रसाद की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे थे। योजना के तहत आरोपियों ने मरोदा शीतला तालाब के पास से कार से उसे अगवा कर दुकान का ताला खोला और उसी स्थान पर लटका दिया जहां पर हरिप्रसाद रखता था।